गांव से चोरी हो रही थी बकरियां, एक युवक पर शक हुआ तो लोगों ने पहले पीटा, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दी लाल मिर्च

By: Pinki Sun, 11 July 2021 01:35:23

गांव से चोरी हो रही थी बकरियां, एक युवक पर शक हुआ तो लोगों ने पहले पीटा, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दी लाल मिर्च

राजस्थान के भीलवाड़ा से एक शख्स को चोरी के संदेह के चलते ग्रामीणों द्वारा बेरहमी से मारने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बकरी चोरी के संदेह के चलते पहले युवक की जमकर पिटाई करी फिर इसके बाद उसके कपड़े उतार कर प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च डाल दी। यह मामला जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले मोहनपुरा गांव का है। भनक लगते ही मांडलगढ़ पुलिस मोहनपुरा गांव पहुंची।

जानकारी के अनुसार, मोहनपुरा गांव में करीब 10 दिन पहले लाड देवी कुम्हार के घर से बकरियां चोरी हो गई थीं। इसके अलावा कुछ अन्य घरों से भी बकरियां चोरी होने के मामले सामने आए थे। गांव के ही रमेश बलाई पर बकरी चोरी का संदेह वहां के लोग जताने लगे। तर्क था कि चोरी से पहले मौके के आसपास रमेश देखा गया है। कुछ ग्रामीणों ने रमेश बलाई को पकड़ा और गांव में पेड़ से बांध दिया। उसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की। आरोप यह भी है कि ग्रामीणों ने पीड़ित के गुप्तांगों में लाल मिर्च भी डाल दी थी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि बेरहमी से पिटाई के बीच युवक चीख-चीखकर चोरी से मना कर रहा था लेकिन लोगों की पिटाई के शोर में उसकी चीखें दब कर रह गईं, कोई उसे बचाने नहीं आया।

युवक के साथ मारपीट की घटना 2 दिन पुरानी बताई जा रही है। पिटाई के बाद रमेश अपने घर चला गया। रमेश की पिटाई का वीडियो शनिवार सुबह पुलिस के सामने आया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई है। इस मामले की जांच करने के लिए मोहनपुरा गांव पहुंच रही है। उधर, मांडलगढ़ सीओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया है कि वीडियो सामने आते ही मांडलगढ़ थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी मोहनपुरा गांव जा रहे हैं। जल्द ही इस संबंध में पूरी कार्रवाई की जाएगी।

भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा- युवक के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो शनिवार सुबह पुलिस को मिला है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को खोजना शुरू कर दिया है। अभी तक युवक पुलिस के पास नहीं आया है, लेकिन पुलिस ने अपने स्तर पर ही मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो में नजर आ रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। जल्दी ही पीड़ित युवक को भी ढूंढ लिया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में गहलोत सरकार ने खत्म किया वीकेंड कर्फ्यू, कल से सातों दिन खुलेंगे बाजार, जाने नई गाइडलाइन

# दिल्ली में पकड़ी गई 2500 करोड़ कीमत की 350 किलो हेरोइन, अबतक देश में मिली नशे की यह दूसरी सबसे बड़ी खेप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com